Netflix Top 10: जनता कर्फ्यू के दिन देख सकते हैं नेटफ्लिक्स टॉप-10 में शामिल वेब सीरीज़ और फिल्में, देखें लिस्ट

नई दिल्ली,जेएनएन। Netflix Top 10: कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों में बंद हैं। भारत सरकार ने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। ऐसे में लोग एक घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। राजस्थान और पंजाब में ऑफ़िशियल लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में लोगों के सामने सवाल है कि रविवार की छुट्टी की दिन


क्या देखें। इसलिए, हम आपके लिए लेकर आएं हैं नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप-10 की लिस्ट।


रिलीज़ होते हैं टॉप पर पहुंची 'शी'


इम्तियाज़ अली ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'शी' के जरिए डिजिटल डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज़ में मुंबई में फैल रहे क्राइम को दिखाया गया है। विजय वर्मा और अदिति पोहंकर स्टारर यह वेब सीरीज़ 20 मार्च को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ के दो दिन बाद ही वेब यह नेटफ्लिक्स के टॉप पर पहुंच गई है। लोग इस सीरीज़ को जमकर देख रहे हैं।


 


टॉप-5 में हिंदी कंटेंट का जलवा


टॉप-5 की लिस्ट में हिंदी कंटेंट का जलवा है। 'शी' के अलावा कियारा आडवाणी स्टारर 'गिल्टी' तीसरे नंबर पर है। वहीं, नेटफ्लिक्स पर हाल ही में स्ट्रीम हुई फ़िल्म 'जय मम्मी दी' भी चौथे नंबर पर है। इस फ़िल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' फेम सन्नी सिंह निज्जर लीड रोल में हैं। इसके अलावा टॉप-5 में 'एडिक्टेड' और 'फिफ्टी शेड्स ऑफ़ फ्रीड' भी शामिल है।


 


फ्रैंड्स और मनी हाइस्ट टॉप-10 में बरकार


इंग्लिश कॉमेडी सीरीज़ फ्रैंड्स लगातार टॉप-10 की लिस्ट में बरकरार है। फ्रैंड्स की अपनी फैन फालोइंग का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' को भी लोग लगातार देख रहे हैं। इस स्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज़ का चौथा सीज़न 3 मार्च को रिलीज़ किया जाना है। ऐसे में लोग इसका पुराने सीज़न देख रहे हैं।


 


ये रही लिस्ट


1. She


2. Addicted


3. Guilty


4. Jai Mummy Di


5. Fifty Shades Freed


6. Money Hiest


7. Ala Vaikunthanpurramuloo


8. Friends


9. Resident Evil: The Final Chapter


10.Bypass Road